Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक्ट्रेस गौतमी ने पीएम को पत्र लिख उठाये जयललिता की मौत पर सवाल

एक्ट्रेस गौतमी ने पीएम को पत्र लिख उठाये जयललिता की मौत पर सवाल

दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री गौतमी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जयललिता की मौत पर सवाल उठाये है. उन्होंने इस सन्दर्भ में पीएम को पत्र लिख कर जयललिता की मौत से जुड़े कुछ सवालों के जवाब तलाशने की मांग की हैं.

Advertisement
  • December 9, 2016 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: दक्षिण भारत की जानी-मानी अभिनेत्री गौतमी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जयललिता की मौत पर सवाल उठाये है. उन्होंने इस सन्दर्भ में पीएम को पत्र लिख कर जयललिता की मौत से जुड़े कुछ सवालों के जवाब तलाशने की मांग की हैं.
 
गौतमी ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे पत्र में लिखा है कि 22 सितंबर को फेफड़े में संक्रमण होने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनके करीबियों के आलावा किसी और को उनसे मिलने नहीं दिया गया.
 
गौतमी ने ये सवाल उठाया है कि तमिलनाडु जयललिता के मामले के साथ इतनी गोपनीयता क्यों बरती गई तमिलनाडु के रहने वाले हर व्यक्ति का ये अधिकार है कि वह अपने प्रिय नेता के स्वास्थ्य के बारे में जान सकें.
 
उन्होंने आगे लिखा कि वो कौन व्यक्ति या प्राधिकरण था जो उनके स्वास्थ्य से जुड़े मामलों पर फैसला ले रहा था. गौरतलब है कि 22 सितम्बर को अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद जयललिता कभी भी आम लोगों से मुखातिब नहीं हुई थी. 
 
5 दिसंबर को अस्पताल में दिल का दौर पड़ने के वजह से उनकी मौत हो गयी थी. जिसके बाद ओ. पन्नीरसेल्वम को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया था.  

Tags

Advertisement