मुजफ्फरनगर : नोटबंदी के बाद से चारों तरफ पैसे के लिए मारा-मारी हो रही है. कई जगह बैंक और एटीएम की लाइन में धक्का-मुक्की करने से भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते हैं कि एटीएम की लाइन तोड़ना आपको जेल भी पहुंचा सकता है.
यदि आप लाइन तोड़कर आगे जाते हैं तो आपको जेल भी भेजा सकता है. ऐसा यूपी के मुजफ्फरनगर में हो भी चुका है. यहां एक एसबीआई के एटीएम की लाइन तोड़कर सीधे एटीएम में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया.
दरअसल युवक के लाइन तोड़कर आगे जाने से वहां विवाद हो गया जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक व्यवस्था और सरकारी कामकाज में खलल डालने के आरोप में ऐसा कदम उठाया जा सकता है.