एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, फर्जी खातों में मिले करोड़ों रुपये

नोटबंदी के बाद से ही आयकर विभाग के अधिकारी सर्तक हैं. अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर एक्सिस बैंक में छापेमारी कर करोड़ों रुपये फर्जी खातों में जमा होने का पता लगाया है.

Advertisement
एक्सिस बैंक की शाखा पर आयकर विभाग का छापा, फर्जी खातों में मिले करोड़ों रुपये

Admin

  • December 9, 2016 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली : नोटबंदी के बाद से ही आयकर विभाग के अधिकारी सर्तक हैं. अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर एक्सिस बैंक में छापेमारी कर करोड़ों रुपये फर्जी खातों में जमा होने का पता लगाया है.
 
आयकर विभाग के अधिकारियों ने अब दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक्सिस बैंक की शाखा में छापेमारी की. इस शाखा में अधिकारीयों ने कथित तौर पर 44 फर्जी बैंक खाते होने का पता लगाया है. अधिकारियों के मुताबिक 8 नवंबर को हुए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद से इन खातों में 100 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए हैं.
 
भ्रष्‍टाचार और कालेधन
अधिकारियों का कहना है कि नोटबंदी के बाद इस शाखा में कुल 450 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं. इस शाखा में 44 खाते फर्जी हैं जो कि फर्जी दस्‍तावेजों का सहारा लेकर खोलें गए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्‍टाचार और कालेधन से निपटने के लिए 500 और 100 रुपये को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था. जिसके बाद लोग अपने काले धन को सफेद करने में जुटे हुए हैं.
 
बता दें कि एक ही महीने में एक्सिस बैंक की शाखा पर यह दूसरी बार छापेमारी है. चांदनी चौक से पहले दिल्ली की कश्‍मीरी गेट की एक्सिस बैंक की शाखा पर भी छापेमारी की गई थी.

Tags

Advertisement