नई दिल्ली. पतंजलि आयुर्वेद की विरासत को लेकर इसके मुखिया योग गुरू बाबा रामदेव ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी इस विरासत का उत्तराधिकारी होगा.
बाबा रामदेव ने शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर पेज पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि सन्यासी पुरूष और महिलाएं ही उनकी और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की विरासत को संभालेंगे.
बाबा राणदेव के पतंजलि आयुर्वेद को फिलहाल उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की देख-रेख में चलाया जा रहा है. वे ही कंपनी के सीईओ भी हैं, लेकिन आचार्य बालकृष्ण के अलावा बाबा रामदेव के छोटे भाई भी इसकी जिम्मेदारी संभालने में अहम भूमिका निभाते हैं. बता दें कि मंगलवार को ही बाबा बाबा रामदेव ने कहा था कि पतंजलि साल 2020 तक अपने उत्पादन को 1 लाख करोड़ रूपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.