Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 10 दिसंबर के बाद से इन तीन और जगहों पर बंद हो जाएंगे 500 के पुराने नोट

10 दिसंबर के बाद से इन तीन और जगहों पर बंद हो जाएंगे 500 के पुराने नोट

कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद कुछ जरूरी सेवाओं के लिए कुछ समय तक पुराने 500 के नोटों के इस्तेमाल पर छूट दी गई थी, जो अब कल यानी 10 दिसंबर के बाद से खत्म हो जाएगी.

Advertisement
  • December 9, 2016 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद कुछ जरूरी सेवाओं के लिए कुछ समय तक पुराने 500 के नोटों के इस्तेमाल पर छूट दी गई थी, जो अब कल यानी 10 दिसंबर के बाद से खत्म हो जाएगी.
 
जी हां, बस, ट्रेन और मेट्रों में अब यानी 10 दिसंबर के बाद से 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. पहले सरकार ने लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए 500 के पुराने नोटों के इस्तेमाल पर 15 दिसंबर तक की छूट दी गई थी, इसमें सरकारी बसों में, रेलवे काउंटर से और मैट्रो टिकट खरीद भी शामिल थीं, जिसे अब हटा दिया गया है.
 
यहां अब भी होंगा 500 के नोटों का इस्तेमाल
सरकारी अस्पताल, दवा की दुकान, रसोई गैस के सिलेंडर की खरीद, को-ऑपरेटिव में 5000 की खरीद तक, सरकारी अधिकृत डेयरी बूथ, शमशान घाट में.
 
किसी मेमोरियल की एंट्री फीस, केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों की फीस, बिजली-पानी का बिल, सरकारी स्कूलों की 2000 तक की फीस के लिए अब भी 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं टोल प्लाजा पर भी 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
 
बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लोगों को कैश की काफी समस्या हो रही है. नोटबंदी के 30 दिन बाद भी अभी तक बैंकों और एटीएम के सामने लोगों की लाइन खत्म नहीं हुई है. 

Tags

Advertisement