Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोटबंदी पर आज भी संसद में हंगामा जारी, राहुल बोले- सदन में आने से घबरा रहे हैं पीएम मोदी

नोटबंदी पर आज भी संसद में हंगामा जारी, राहुल बोले- सदन में आने से घबरा रहे हैं पीएम मोदी

जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है आए दिन संसद के दोनों ही सदनों में नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही है और पीएम मोदी की ओर से सदन में भाषण देने की मांग कर रही है.

Advertisement
  • December 9, 2016 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है आए दिन संसद के दोनों ही सदनों में नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही है और पीएम मोदी की ओर से सदन में भाषण देने की मांग कर रही है.
 
आज यानी शुक्रवार के दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है. लोकसभा को विपक्ष के हंगामे के बाद पहले 11:30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था, फिर 12 बजे तक के लिए और फिर लोकसभा को 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
 
वहीं राज्यसभा को पहले 11:30 बजे तक के लिए, फिर 12 बजे तक के लिए और फिर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
 
क्या हुआ दोनों सदनों में…
आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने मीटिंग की थी. लोकसभा और राज्यसभा में संसद पर हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. 
 
एमसीपी नेता सीताराम येचुरी ने राज्यसभा में नोटबंदी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार हमारे किसानों को बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह बात स्वीकार करनी पड़ेगी कि नोटबंदी एक देशद्रोही कदम है.
 
बीएसपी प्रमुख मायावती ने नोटबंदी पर सीताराम येचुरी का समर्थन किया. उन्होंने कहा, यह किसान विरोध कदम है. 
 
राहुल ने पीएम मोदी पर किया हमला
वहीं राहुल गांधी ने आज संसद के बाहर कहा कि सरकार उन्हें बोलने नहीं दे रही है अगर लोकसभा में उन्हें बोलने दिया जाए तो उनके बोलने से भूकंप आ जाएगा. राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं मगर लोकसभा में आने से डरते है, इतनी घबराहट क्यों?
 
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार चर्चा से भाग रही है, मुझे लोसकभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है. अगर मुझे बोलने दिया जाएगा तो आप देखिएगा कि मेरे बोलने से भूकंप ही आ जाएगा.’ राहुल गांधी ने यह बात संसद के बाहर कही.
 
संबित पात्रा ने दिया जवाब
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष की वजह से संसद में काम नहीं हो पा रहा है और वे हमें दोष दे रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
 
वेंकैया नायडू ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी राहुल को जवाब देते हुए कहा कि ब्लैक मनी के खिलाफ ऐक्शन लेना मूर्खतापूर्ण नहीं है. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि सरकार का फैसला गलत है तो बहस करके इसे गलत साबित कीजिए.’

सरकार बोलने नहीं दे रही, अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा: राहुल गांधी

Tags

Advertisement