Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP बोर्ड की परीक्षाओं पर EC ने लगाई रोक, कहा- बिना हमसे पूछे न बनाएं कार्यक्रम

UP बोर्ड की परीक्षाओं पर EC ने लगाई रोक, कहा- बिना हमसे पूछे न बनाएं कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तारीख के ऐलान पर चुनाव आयोग ने फिलहाल रोक लगा दी है.

Advertisement
  • December 9, 2016 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव  होने वाले है. उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तारीख के ऐलान पर चुनाव आयोग ने फिलहाल रोक लगा दी है. इससे पहले यूपी बोर्ड ने कहा था कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परिक्षाएं 16 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी. 
 
चुनाव आयोग की तरफ से बोर्ड को सूचित कर दिया गाया कि परिक्षा कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ दिन आयोग के निर्देश का इंतजार कर ले. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने चुनाव वाले पांचों राज्यों को यह निर्देश दिए हैं कि आयोग की अनुमति लेने के बाद ही अपने बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम जारी किए जाएं. 
 
बोर्ड के अनुसार परिक्षा में हाईस्कूल और इंटर के करीब 60 लाख छात्र शामिल होने हैं, तय कार्यक्रम के मुताबिक बोर्ड परिक्षाएं 25 दिनों में  पूरी होनी थीं. हाई स्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक होनी थीं, वहीं इंटर की परीक्षाएं 20 मार्च तक होनी थीं. चुनाव आयोग के इस कदम के बाद यूपी चुनाव फरवरी में ही होने की संभावनाएं जताई रहीं थीं. 
 
परिक्षाएं रोके जाने की घोषणा के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब बाकी चार राज्यों के साथ न होकर अप्रैल में जा सकते हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने परिक्षा कार्यक्रम को रोकने की बात कहकर लगाए जा रहे कयासों को विराम लग दिया है.

Tags

Advertisement