Advertisement

घने कोहरे की वजह से एक महीने तक नहीं चलेंगी 64 ट्रेनें

जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही हैं कोहरा भी घना होता जा रहा है. घने कोहरे का प्रभाव यातायात पर भी पड़ रहा है. कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी होने की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Advertisement
  • December 9, 2016 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही हैं कोहरा भी घना होता जा रहा है. घने कोहरे का प्रभाव यातायात पर भी पड़ रहा है. कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी होने की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
 
उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे की वजह से ट्रेनें चलाने में काफी दिक्कत हो रही है. कोहरे के सामने तो अब रेलवे ने भी हथियार डाल दिए हैं. रेलवे ने करीब 64 ट्रेनों को एक महीने के लिए निरस्त कर दिया है.
 
रेलवे ने 64 ट्रेनों को 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक नहीं चलाने का निर्णय ले लिया है. इसके अलावा करीब 28 ट्रेनों के फेरों में कमी कर दी है. 
 
रद्द की गई ट्रेनों में आगरा कैंट-नई दिल्ली (14211/12), फैजाबाद-दिल्ली (14205/06), नई दिल्ली-जालंधर सिटी (14681/82), जयपुर-चंडीगढ़ (19717/18), छपरा-मथुरा (15107/08) जैसी ट्रेनें शामिल हैं.
 
नियमित ट्रेनें चल सकेंगी सुचारू रूप से
जिन लोगों ने इन 64 ट्रेनों में टिकट बुक कराई थी उनकी टिकट निरस्त कर दी जाएंगी. रेलवे का कहना है कि 64 ट्रेनें रद्द करने से जो नियमित ट्रेनें हैं वह सुचारू रूप से चल सकेंगी.
 
बता दें कि कोहरा बढ़ने के साथ ही हर साल रेलवे कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लेता है. पिछले साल कोहरा ज्यादा न पड़ने की वजह से रेलवे ने 6690 निरस्त फेरों को फिर से बहाल कर दिया था.
 
गुरुवार को 200 ट्रेनें लेट
घने कोहरे की वजह से गुरुवार को करीब 200 ट्रेनें लेट हो गई थीं. वहीं उत्तर प्रदेश में जोरदार ठंड पड़ने की वजह से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 
 
हवाई यात्रा पर भी पड़ा असर
केवल ट्रेन ही नहीं हवाई यात्रा पर भी कोहरे का असर पड़ा है. कोहरे की वजह से 9 इंटरनैशनल और 15 डोमेस्टिक फ्लाइट्स लेट हुई हैं. 

Tags

Advertisement