Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद वीडियो मामला: AAP सांसद भगवंत मान दोषी करार, शीतकालीन सत्र के लिए हो सकते हैं निलंबित

संसद वीडियो मामला: AAP सांसद भगवंत मान दोषी करार, शीतकालीन सत्र के लिए हो सकते हैं निलंबित

Delhi: संसद में वीडियोग्राफी मामले की जांच के लिए बनाई गयी कमेटी ने सांसद भगवंत मान को दोषी करार दिया है. लोकसभा समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को सदन को सौंप दी है.

Advertisement
  • December 9, 2016 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: संसद में वीडियोग्राफी मामले की जांच के लिए बनाई गयी कमेटी ने सांसद भगवंत मान को दोषी करार दिया है. लोकसभा समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को सदन को सौंप दी है. समिति ने उन्हें शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित करने की सिफारिश की है.
 
 
आप सांसद भगवंत मान की तरफ से संसद में बनाये गए वीडियो की जांच कर रही कमेटी ने दोषी पाया है. किरीट सोमैया की अगुवाई वाली जांच कमेटी ने भगवंत मान के वीडियो को संसद की सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील पाया है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भगवंत मान की तरफ से शेयर किये गए वीडियो में संसद की सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां लीक हुई हैं. जिसका इस्तेमाल आतंकी संसद पर हमले के लिए कर सकते है.
 
 
भगवंत मान इस समय पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस वीडियो प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद उन पर जांच समिति की रिपोर्ट आने तक अस्थाई रूप से संसद में आने के लिए मना किया गया था. 
 
 
क्या है मामला ?
बता दें कि आप नेता भगवंत मान ने संसद के प्रवेश से लेकर अंदर तक का वीडियो बनाया था. इसको लेकर विभिन्न दलों के सांसदों ने उनकी आलोचना करते हुए उनके कृत्य को सुरक्षा का उल्लंघन बताया. बीजेपी-कांग्रेस ने वीडियो को सुरक्षा के मद्देनजर गलत बताया है.
 
 
लोकसभा के इन नियमों को मान ने तोड़ा 
लोकसभा का नियम 352 कहता है कि संसद के भीतर वीडियो रिकार्डिंग नहीं की जा सकती. मान पर इस नियम को तोड़ने का आरोप लगा है. लोकसभा का ही नियम 334 A कहता है कि संसदीय कार्रवाई की एडवांस पब्लिसिटी नहीं की जा सकती. वीडियो बनाकर मान ने इस नियम को भी तोड़ा है. 

Tags

Advertisement