नई दिल्ली: आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन 70वां जन्मदिन है. सोनिया गांधी इटली की रहने वाली हैं और पहले उनका नाम एडविग एंटोनिया अलबिना मायनो था. सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली के लुसियाना में हुआ था.
आइए हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स…
- इटली की एडविग एंटोनिया राजीव गांधी से शादी करके भारत की सोनिया गांधी बनी.
- सोनिया गांधी देश की ऐसी पॉलिटिशयन है जिन्होंने विदेशी होते हुए भी काफी अच्छे तरीके से देश की सत्ता संभाली है.
- पति की हत्या के बाद कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने सोनिया से पूछे बिना उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा कर दी लेकिन सोनिया ने इसे स्वीकार नहीं किया और राजनीति के प्रति अपनी घृणा और अविश्वास को इन शब्दों में व्यक्त किया कि, ‘मैं अपने बच्चों को भीख मांगते देख लूंगी, लेकिन मैं राजनीति में कदम नहीं रखूंगी.
- इससे पार्टी में गांधी परिवार के नेताओं की कमी हुई और पार्टी को 1996 में आम चुनाव हारना पड़ा. इस हार से ही पार्टी के नेताओं के समझाने पर सोनिया गांधी ने पार्टी में आने का फैसला लिया. 1997 में कोलकाता में सोनिया गांधी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
- यूपी को राजनीति का गढ़ कहा जाता है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा सीटे हैं. इसी राजनीति के गढ़ से वे सांसद बनीं. वे यूपी में जब चुनाव प्रचार के लिए जाती थीं तो लोग देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहू कहकर उन्हें सम्मान देते थे.
- 2004 के चुनाव से पहले आम राय ये बनाई गई थी कि अटल बिहारी वाजपेयी ही प्रधानमंत्री बनेंगे पर सोनिया ने देश भर में घूमकर खूब प्रचार किया और सब को चौंका देने वाले नतीजों में यूपीए को 200 से ज़्यादा सीटें मिली. सोनिया गांधी स्वयं रायबरेली, उत्तर प्रदेश से सांसद चुनी गईं.
- राजनीतिक जीवन के अलावा सोनिया गांधी की लव स्टोरी भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है. ऐसा कहा जाता है सोनिया गांधी का पहला प्यार राजीव गांधी नहीं थे.
- जब सोनिया गांधी 16 साल की थीं. उन दिनों सोनिया गांधी को एक फुटबॉलर से प्यार हुआ था. 26 साल के फुटबॉल प्लेयर फ्रांको लुइसो भी सोनिया को अपना दिल दे बैठे थे.
- सोनिया गांधी फ्रांको से शादी करना चाहतीं थी लेकिन फ्रांको उन दिनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे थे. उन्होंने सोनिया से साफ कह दिया कि अभी वह शादी के लिए तैयार नहीं हैं. बस, इसी बात सोनिया का दिल तोड़ दिया और दोनों अलग हो गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने भी ने बधाई दी. ट्विटर पर दिए अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा है- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई, ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें.