नानाकरमगुडा. हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को सात मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पुलिस ने बिल्डिंग मालिक को गिरफ्ताक कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में 14 परिवार रहते थे.
तेलंगाना के गृहमंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी और हैदराबाद के पुलिस प्रमुख भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. रेड्डी ने कहा कि बिल्डिंग के निर्माण में नियमों का उल्लंघन देखा गया है. बिल्डिंग का ढांचा हाल ही में पूरा हुआ था और इसमें टाइल्स लगाने और प्लंबिंग का काम चल रहा था. बताया जा रहा था कि जब यह बिल्डिंग गिरी थी उस वक्त चौकीदार, टाइल्स वर्क और प्लंबर्स अपने परिवार के साथ रह रहे थे. हालांकि एनडीआरएफ की टीम ने मौके पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
साइबराबाद के एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि जिस वक्त ये बिल्डिंग ढही, उस वक्त यहां काम करने वालों के 14 लोग रह रहे थे. उन्होंने बताया कि ये हादसा गुरुवार करीब रात 10 बजे हुआ. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी 10:30 बजे फायर डिपार्टमेंट, ग्रेटर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.