Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जनधन खातों में कम हुआ पैसे जमा होना, सरकार ने कहा चेतावनी का असर

जनधन खातों में कम हुआ पैसे जमा होना, सरकार ने कहा चेतावनी का असर

विमुद्रीकरण के बाद जनधन खातों में बड़ी संख्या में पैसे जमा होने की खबरे आई थीं. लोग बड़ी संख्या में जनधन खातों में अपना काला धन जमा करके सफेद कर रहे थे. लेकिन, अब केंद्र सरकार का कहना है कि आयकर विभाग की चेतनावनी के बाद पैसा जमा होने के मामले घटे हैं.

Advertisement
  • December 8, 2016 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :​ विमुद्रीकरण के बाद जनधन खातों में बड़ी संख्या में पैसे जमा होने की खबरे आई थीं. लोग बड़ी संख्या में जनधन खातों में अपना काला धन जमा करके सफेद कर रहे थे. लेकिन, अब केंद्र सरकार का कहना है कि आयकर विभाग की चेतनावनी के बाद पैसा जमा होने के मामले घटे हैं. 
 
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि जब से सरकार ने लोगों से अपने अकाउंट्स के गलत इस्तेमाल से बचने के लिए कहा है तब से इन खातों में पैसे जमा होने में अच्छी-खासी गिरावट आई है. 
 
23 से 30 ​नवंबत के जमा पैसे में आई कमी
8 नवंबर से 2 दिसंबर तक हर एक जनधन खाते में औसतन 13,113 रुपये जमा हुए. नकदी वापसी के अनुमान को देखते हुए यह रकम हैरान करने वाली नहीं है लेकिन ऐसे खातों में भी पैसा जमा हो रहा है, जो बहुत समय से चालू भी नहीं थे. 8 से 15 नवंबर के बीच कुल 20,206 करोड़ रुपये जमा हुए, जबकि 16 से 22 नवंबर के बीच लोगों ने 11,347 करोड़ रुपये जमा किए. 
 
वहीं, इसके बाद 23 से 30 नवंबर तक केवल 4,867 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. आयकर विभाग ने उन स्थानीय समूहों और बैंक शाखाओं को चिन्हित किया है जहां सामान्य से अधिक पैसे जमा हुए हैं. 

Tags

Advertisement