नई दिल्ली : जापान और चीन को पछाड़ते हुए अब भारत में हाइपरलूप ट्रेन दौड़ सकती हैं. इन ट्रेनों से 1120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुंबई से पूणे का सफर महज 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. यह बुलेट ट्रेन से भी तेज चलती है.
सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी कंपनी हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टक्नोलॉजिज ने मुंबई और पुणे के बीच जमीन मांगी है. इस जमीन पर कंपनी अपनी हाई स्पीड यातायात सेवा का परीक्षण करना चाहती है. अगर ऐसा होता है तो भारत में हवाईजहाज से भी तेज रफ्तार से यह ट्रेन एक ट्यूब में चलेगी.
प्रस्ताव पेश
हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजिज के चेयरमैन बिपॉप ग्रेस्टा के मुताबिक उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में उन्होंने भारत में एक पायलट परियोजना स्थापित करने का औपचारिक प्रस्ताव भी उनके सामने पेश किया था.
जानकारों की मानें तो हवाईजहाज की स्पीड से भी तेज रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन ‘हाइपरलूप ट्यूब’ के अंदर कम दबाव वाले क्षेत्र में दौड़ेगी. ट्रेन की खास बात यह है कि यह बुलेट ट्रेन से भी दोगुनी रफ्तार से चलेगी.