नई दिल्ली: नोटबंदी पर फैसला लिए देश की सरकार को आज पूरे 30 दिन हो चुके है. इन 30 दिनों ने देश की जनता ने खूब पसीना बहाया. दिन के पांच घंटे लोगों ने बैंक के एटीएम के सामने लाइन लगाने में बिताया. हैरानी इस बात की है कि आज भी हालात जस के तस है.
एटीएम के बाहर जो लाइनें नोटबंदी के फैसले वाले दिन के बाद यानि 9 नवंबरर को नजर आ रही थी, वही हालात आज भी है. लोग परेशान हैं, बैंकों और एटीएम के आगे की लाइनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. लोगों की परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ रही हैं.
लोग अपने ही पैसे के लिए तरस रहे हैं. सैलेरी तो आ गई पर पैसे हाथ में नहीं आए. अब रातों को भी लोग एटीएम में पैसे की तलाश में घूमने लगे हैं. जिस भी एटीएम में पैसे हैं वहां लोगों की लंबी कतारें दिख रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि नोटबंदी के 30 दिन बाद क्या हासिल हुआ है? 81% नोट बैंकों में वापस आ चुके तो काला धन कहां है? नोटबंदी से पहले सरकार को अंदाज़ा था कि बाज़ार में काला धन है कितना? अगले 25 दिनों में हालात सुधरने की गांरटी कौन लेगा ?
इन सभी सवालों के जवाब के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो जवाब तो देना होगा.