Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री पर गरजीं ममता बनर्जी, कहा- PM मोदी खुद को समझते हैं शेर

प्रधानमंत्री पर गरजीं ममता बनर्जी, कहा- PM मोदी खुद को समझते हैं शेर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी खुद को शेर समझते हैं और उन्हें लगता है कि केवल वही सही हैं.

Advertisement
  • December 8, 2016 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी खुद को शेर समझते हैं और उन्हें लगता है कि केवल वही सही हैं.
 
‘वह अलीबाबा नहीं हैं’
ममता ने नोटबंदी के फैसले पर कहा कि सबकुछ ऐसे रहस्यमय तरीके से किया जा रहा है जैसे पीएम मोदी अलीबाबा हों. उन्हें समझना चाहिए कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं.
 
RBI गवर्नर पर भी साधा निशाना
पश्चिम बंगाल के सीएम ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल पर भी निशाना साधा है. ममता ने कहा है कि RBI गवर्नर भी मोदी जी के साथ हैं जबकि उन्हें अपना काम करना चाहिए.
 
‘मोदी सिर्फ भाषण देते हैं’ 
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को कुछ पता नहीं है कि कल उनके साथ क्या होने वाला है. उन्होंने कहा कि लोगों को मालूम नहीं है कि कल क्या होगा, मोदी जी सिर्फ भाषण देते हैं.
 
बता दें कि कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले का ममता बनर्जी लगातार विरोध कर रही हैं. इससे पहले भी ममता बनर्जी ने नोटबंदी को आर्थिक आपातकाल कहा था. 
 
टीएमसी प्रमुख ममता ने कहा था कि नोटबंदी के बाद स्थिति तो इमरजेंसी से भी ज्यादा खराब हो गई है, यह आर्थिक आपातकाल जैसा है.

Tags

Advertisement