हिमाचल प्रदेश के CM वीरभद्र सिंह पर CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनसे और उनके परिवार के खिलाफ जांच शुरु
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह पर सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनसे और उनके परिवार के खिलाफ जांच शुरु कर दी है. वीरभद्र पर आरोप है कि उन्होंने यह संपत्ति इस्पात मंत्री रहने के दौरान अर्जित की है. वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह, पुत्र विक्रमादित्य सिंह, पुत्री अपराजिता सिंह के खिलाफ जांच की जा रही है. यह मामला उस समय का है जब वीरभद्र संप्रग सरकार में इस्पात मंत्री थे. कांग्रेस ने इस पर कहा है कि बीजेपी बदले की राजनीति ना करे.