नई दिल्ली : कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से एक के बाद एक सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. अब चुनाव आयोग ने ऐसा खुलासा किया है जो सभी को हैरान कर देगा.
चुनाव आयोग ने खुलासा किया है कि देश भर में 1900 से भी ज्यादा पार्टियां हैं जिनमें से 400 पार्टियां ऐसी हैं जिन्होंने आज तक कोई चुनाव ही नहीं लड़ा है. चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि इन पार्टियां का गठन कालेधन को सफेद करने के लिए भी किया जा सकता है.
\
जैदी ने कहा है कि चुनाव आयोग ने ऐसी पार्टियों पर सख्ती बरतते हुए इन पार्टियों को लिस्ट से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसा करने से राजनीतिक पार्टी के रूप में और आयकर और चंदे में मिलने वाली छूट को बंद किया जा सकेगा. इन पार्टियों के दोबारा रजिस्ट्रेशन करने के सवाल पर जैदी ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती है.
राज्य चुनाव आयोग को दिया आदेश
चुनाव आयोग ने ऐसी पार्टियां जिन्होंने आज तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है उन पर सख्ती करना शुरू कर दिया है. इसके लिए चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग से कहा है कि वह ऐसी पार्टियों की लिस्ट जल्द से जल्द भेजे जिन्होंने आज तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है.
हर साल होगा रिव्यू
चुनाव आयोग ने कहा है कि कोई भी पार्टी कालेधन को सफेद न कर सके इसके लिए अब हर साल रिजस्टर्ड पार्टियों की लिस्ट का विश्लेषण किया जाएगा.