Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘अम्मा’ अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ को देती थीं स्किन और हेयरस्टाइल के टिप्स…!

‘अम्मा’ अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ को देती थीं स्किन और हेयरस्टाइल के टिप्स…!

अपोलो हॉस्पिटल की नर्स और डॉक्टरों ने भावुक होकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के साथ बिताए हर एक पल को याद किया. भावुक होते हुए नर्सों ने जयललिता को याद करते हुए कहा कि जब हम अम्मा के आसपास होते थे तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी.

Advertisement
  • December 8, 2016 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: अपोलो हॉस्पिटल की नर्स और डॉक्टरों ने भावुक होकर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के साथ बिताए हर एक पल को याद किया. भावुक होते हुए नर्सों ने जयललिता को याद करते हुए कहा कि जब हम अम्मा के आसपास होते थे तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी.
 
उन्होंने बताया कि उनकी देखभाल करने वाली नर्सों को जयललिता ने ‘किंग-कॉग’ नाम दिया. अपोलो हॉस्पिटल के स्टाफ ने अम्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद उनसे जुड़े कई अनुभव साझा किए…
 
16 नर्सों की टीम करतीं थीं अम्मा की देखभाल
हॉस्पिटल में जयललिता की देखभाल के लिए 16 नर्सों की टीम दिन भर लगी रहतीं थीं. उन नर्सों में शीला, एम वी रेनुका और समुंदेश्वरी दिवंगत मुख्यमंत्री की पसंदीदा नर्सें में से थीं. नर्स शीला की बताया कि जया जी खाने में अपने रसोइए की ओर से बनाए गए व्यंजन को लेना पसंद करतीं थीं जिसमें पोंगल, उपमा, कर्ड राइस उन्हें ज्यादा पसंद था. वो अक्सर नर्सों से कहतीं थी आप लोग मुझे जो कहेंगे मैं वही करूंगी.
 
अम्मा डॉक्टर और नर्सों के स्किन टिप्स भी दिया करतीं थीं
डॉक्टर सत्यभामा ने बताया कि अम्मा अक्सर हमें स्किन केयर के टिप्स दिया करतीं थीं. कई बार हेयर स्टाइल चेंज करने का आदेश भी देंतीं थीं. 
 
जब अम्मा ने सबको दिया चाय का न्योता
अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हॉस्पिटल की कॉफी पसंद नहीं आतीं थी. एक रोज उन्होंने रूम में डॉक्टर और नर्सों को अपने घर आकर चाय पीने का न्योता दिया था. डॉक्टर रमेश वेंकटरमण को बताया कि एक बार उन्होंने हमसे कहा था कि आओ! मेरे घर चलते हैं… मैं आपके साथ काडाइनाडु की सबसे अच्छी चाय शेयर करना चाहूंगी.
 
अम्मा हॉस्पिटल में बॉस थीं
जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया वो अस्पताल में अम्मा बॉस थीं. डॉक्टर के अनुसार, चार घंटे के बाद जब उनकी हालत सुधरी और वह नींद से उठीं तो उन्होंने सैंडविच और कॉफी मंगाया. आईसीयू में जयललिता का इलाज करने वाली टीम के प्रमुख डॉक्टर ने कहा कि जब जयललिता थकी हुई नहीं रहती थीं तो वह ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के साथ बातचीत करना पसंद करतीं थीं.

Tags

Advertisement