Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैवलॉक में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित, पोर्ट ब्लेयर में सुरक्षा दल तैयार: राजनाथ सिंह

हैवलॉक में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित, पोर्ट ब्लेयर में सुरक्षा दल तैयार: राजनाथ सिंह

अंडमार और निकोबार के हैवलॉक द्वीप में फंसे 800 से ज्यादा पर्यटकों के फंसे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा है कि द्वीप में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित है और सरकार उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Advertisement
  • December 8, 2016 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अंडमार और निकोबार के हैवलॉक द्वीप में फंसे 800 से ज्यादा पर्यटकों के फंसे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा है कि द्वीप में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित है और सरकार उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है.
 
राजनाथ सिंह ने अंडमान निकोबार के एलजी डॉक्टर जगदीश मुखी से बात कर हैवलॉक के हालात पर जानकारी ली है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि हैवलॉक में फंसे सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और सरकार बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 
 
उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर में सुरक्षा दल तैयार हैं, तूफान की तीव्रता कम होते ही राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा.
 
बता दें हैवलॉक द्वीप में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से 800 से ज्यादा पर्यटक बुरी तरह से द्वीप में ही फंस गए हैं. हालांकि इनके राहत एवं बचाव कार्य के लिए नेवी ने कल ही मोर्चा संभाल लिया था. कल नेवी के चार जहाज को हेवलॉक द्वीप के लिए रवाना कर दिया गया था, लेकिन बचाव कार्य में भारी बारिश की वजह से काफी दिक्कत आ रही है.
 
ये चारों जहाज द्वीप में फंसे लोगों को हैवलॉक से सुरक्षित बाहर निकारकर पोर्ट ब्लेयर तक छोड़ेंगे. नेवी के जहाज हैवलॉक द्वीप तक तो पहुंच गए थे, लेकिन भारी बारिश और तेज हवा चलने की वजह से बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं. यही वजह है कि अभी तक जहाज पोर्ट ब्लेयर तक नहीं पहुंच सके हैं.

Tags

Advertisement