नई दिल्ली : कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. इस विरोध में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. नोटबंदी के विरोध मे विपक्ष ने आज काला दिवस मना रहा है.
विपक्षी दल आज सुबह 10 बजे संसद परिसर में गांधी जी की मूर्ति के पास नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है. सभी विपक्ष के नेता हाथ में काली पट्टी बांधकर संसद परिसर में पहुंच चुके हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी संसद परिसर में ही पहुंचे हैं.
फैसले को पूरा हुआ एक महीना
नोटबंदी का आज 30वां दिन है और इसी के साथ ही इस फैसले को लागू हुए पूरे एक महीने हो गए हैं, लेकिन 30 दिनों के बाद भी जनता को होने वाली कैश की समस्या में कोई कमी नहीं हुई है. जनता को लगातार कैश की कमी हो रही है.
संसद में रोज हो रहा है हंगामा
नोटबंदी के विरोध में विपक्ष रोज ही संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा कर रहा है. विपक्ष राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी नोटबंदी के फैसले को लागू करने के लिए सरकार का विरोध कर रहा है और हंगामा कर रहा है.
गुरुवार को भी हंगामे के आसार
संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है आए दिन हंगामा हो रहा है. बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ, जिसकी वजह से संसद को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और आज फिर से की नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं.
संसद में आए दिन हो रहे हंगामे के कारण बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि सरकार और विपक्ष दोनों को ही संसद चलाने में सक्षम नहीं हैं.