बेल्लारी: कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी पर अपनी बेटी की शादी से पहले 100 करोड़ का काला धन सफ़ेद करने का आरोप लगा है. उन पर यह आरोप कर्नाटक के एक अधिकारी के ड्राइवर रमेश गौड़ा ने अपने सुसाइड नोट में लगाया है.
रमेश गौड़ा ने अपने सुसाइड नोट में दावा किया है कि जनार्दन रेड्डी ने 100 करोड़ रुपये के काले धन को सफेद किया. रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी से पहले अपने इन पैसों को सफेद किया. जिसमें उसकी मदद एक सीनियर अधिकारी ने की थी.
रमेश ने लिखा कि ऐसा करने के लिए उस अधिकारी 20 प्रतिशत कमीशन भी दिया गया था. उन्होंने लिखा की उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और जाने से मारने की धमकी दी जा रही थी.
गौरतलब है की पिछले महीने जनार्दन रेड्डी की बेटी शादी हुई थी. जिनमे लगभग 100 करोड़ रुपए की इस्तेमाल होने की सुर्खियां मीडिया में जोर-शोर से चली थी.
इस शादी में लगभग 50 हजार अतिथियों के शामिल होने की खबर थी. नोटबांदी के बीच इतनी शाही शादी पर काफी सवाल खड़े हुए थे. आयकर विभाग ने भी सम्बन्ध में जनार्दन रेड्डी को नोटिस भेजा था.