Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हुर्रियत का बदला रुख, कहा- तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों का कश्मीर में स्वागत

हुर्रियत का बदला रुख, कहा- तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों का कश्मीर में स्वागत

कश्मीर में हुर्रियत नेताओं ने तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों के घाटी में आने को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों का स्वागत हैं.

Advertisement
  • December 7, 2016 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: कश्मीर में हुर्रियत नेताओं ने तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों के घाटी में आने को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों का स्वागत हैं.
 
हुर्रियत के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मालिक ने एक जॉइंट प्रेस रिलीज में कहा है की वह सभी कश्मीर में तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों का स्वागत करते हैं. चाहे वो भारतीय हो या किसी और देश के.
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर की तहजीब में ये हमेशा से रहा है कि हम अपने मेहमानों का हर तरह से स्वागत करते हैं. अपने मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, जिसे हम बखूबी निभाएंगे.
 
गौरतलब है कि 2008 में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड को लगभग 100 एकड़ जमीन दिए जाने के फैसले का हुर्रियत के इन्ही नेताओं ने पुरजोर विरोध किया था. जिसके बाद से कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.
 
कश्मीर घाटी में हो रहे प्रदर्शनों के जवाब में जम्मू में प्रदर्शन शुरू हो गए थे और प्रदर्शकारियों ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे को बंद कर दिया था. 
 

Tags

Advertisement