लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि नोटबंदी की वजह से जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने नयी घोषणा की है. इसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में नोटबंदी के कारण मरे लोगों के परिजनों दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ की रहने वाली रजिया के परिवार वालों को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की हैं. तीन दिन तक वेतन के रूप में मिले 500 रुपए के पुराने नोटों को बैंक से बदलवाने में असफल रहने के बाद उन्होंने खुद को आग लगा ली थी. जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई थी.
प्रदेश सरकार की तरफ से की गई इस घोषणा के बाद उन सभी लोगों के परिवारजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की हैं, जिन्होंने नोटबंदी के कारण अपनी जान गवाई हैं.
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले की जा रही इन घोषणाओं के चलते अखिलेश यादव केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले रही हैं