नई दिल्ली: ट्विटर इंडिया ने इस साल भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किये गए भारतियों की लिस्ट जारी की है. साल 2016 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाली शख्सियत कोई फिल्म स्टार नहीं बल्कि कोई और हैं.
2016 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये गए भारतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. 5 दिसम्बर 2016 तक पीएम मोदी के ट्विटर फॉलोवर की कुल संख्या 2 करोड़ 52 लाख हैं. ट्विटर इंडिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं.
ट्विटर पर फॉलो किये जा रहे भारतियों की लिस्ट में टॉप टेन में जगह बनाने वाले अकेले पॉलिटिशन पीएम मोदी ही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का हैं. जिनके ट्विटर फॉलोवर्स की संख्या 2 करोड़ 38 लाख हैं.
ट्विटर इंडिया की तरफ से जारी की गई इस लिस्ट में तीसरे, चौथे, और पांचवे नंबर पर क्रमशः बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख़, सलमान और आमिर हैं.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा छठें और सातवें नंबर हैं. आठवें नंबर पर ऋतिक रोशन और नौवें नंबर पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं. लिस्ट में दसवें नंबर ऑस्कर अवार्ड विजेता ए. आर. रहमान काबिज हैं.