नई दिल्ली. अमेरिका की फेमस टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का बुधवार को ऐलान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस साल रीडर्स पोल का खिताब जीत गए हैं. पीएम मोदी को वोटो देने वाले रीडर्स में बड़ी तादाद में भारतीय शामिल हैं. ‘टाइम’ के अनुसार रविवार रात को वोटिंग बंद हो जाने के बाद पीएम मोदी डाले गए कुल वोटों का 18 फीसदी लेकर सबसे आगे थे, पीएम मोदी ने अमेरिकी नेताओं बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प को भी पीछे छोड़ दिया है.
यही नहीं वह दुनिया के कई प्रमुख कलाकारों, नेताओं और अन्य प्रमुख हस्तियों को पीछे छोड़कर इस रीडर्स पोल में विजेता बने हैं. टाइम पर्सन ऑफ द ईयर साल को साल की सबसे प्रभावशाली हस्ती माना जाता है. हालांकि ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ को लेकर आखिरी फैसला मैगजीन के एडिटर्स ही लेंगे. मैगजीन के अनुसार पीएम मोदी ने हाल ही के दिनों में 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करके और पेरिस क्लाइमेट समझौते पर साइन किए हैं. इसके चलते पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
इस पोल में दावेदार के तौर पर कुल 30 शख्सियतों (और ग्रुपों) को शामिल किया गया था, जिनमें व्हिसलब्लोअरों से लेकर खिलाड़ी और पॉप गायक तक शामिल थे. इस लिस्ट में बराक ओबामा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विकीलीक्स के संस्थापक जूलियान असांजे ये सभी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे और तीनों को 7-7 फीसदी ‘हां’ वाले वोट ही हासिल हुए हैं.
बता दें कि साल 2010 में जुकरबर्ग, साल 2011 में विश्वभर के प्रदर्शनों में शामिल हुए लोगों को, साल 2012 ओबामा, 2013 पोप फ्रांसिस, 2014 में इबोला बीमारी और 2015 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चुना गया था.