नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद ज्यादा रकम जमा करने वाले बैंकों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने देश भर की 50 से ज्यादा ब्रांचों में छापा मारा है. हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की खबर के बाद यह छापे मारी चल रही है. ED दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, पटना, लखनऊ, गोवा, चंडीगढ़ और जयपुर जैसे तमाम शहरों में 50 से ज्यादा बैंकों में इस वक्त छापेमारी चल रही है.
ED के एक अधिकारी ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के शक में 50 ऐसे बैंकों की ब्रांच हैं जिसमें छापेमारी चल रही है, इनमें 10 बैंकों के रेकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा पुराने नोट जमा कराए गए हैं. अधिकारी ने कहा है कि उनकी छापेमारी से रोजमर्रा के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बाकी जानकारी का अभी इंतजार है. जिन लोगों ने एक बार में अपने बैंक अकाउंट में बड़ी राशि जमा की है, उनपर ED की नजर है. साथ ही संदिग्ध ट्रांजैक्शनों की जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि पिछले महीने आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था. इसके तहत घोषणा की गई थी कि आठ नवंबर के बाद 500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे. इसके बाद से काला धन को सफेद करने की इस तरह की खबरें पूरे देश से आ रही हैं.
अभी हाल ही में ED ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों मैनेजर दिल्ली के कश्मीरी गेट ब्रांच पर में थे, इन पर तकरीबन 40 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का आरोप है. यह दोनों मैनेजर कालेधन को सफेद करते थे, इसके बाद सोने की सिल्ली के रुप में कमिशन लेते थे. जिसे लखनऊ से बरामद कर लिया गया.