हैवलॉक : अंडमार और निकोबार के हैवलॉक द्वीप में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से 800 से ज्यादा पर्यटक बुरी तरह से द्वीप में ही फंस गए हैं. इनके राहत एवं बचाव कार्य के लिए नेवी ने मोर्चा संभाल लिया है.
नेवी के जहाज हैवलॉक द्वीप से लोगों को निकालने में जुट गए हैं. लोगों को बचाने के लिए नौसेना ने 4 जहाज रवाना कर दिए हैं. हालांकि बचाव कार्य में भारी बारिश की वजह से काफी दिक्कत आ रही है.
नेवी के एक बयान में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन ने 800 से ज्यादा पर्यटकों को बचाने के लिए मदद मांगी थी, जिसके बाद नेवी ने चार जहाज हैवलॉक द्वीप में लोगों की मदद करने के लिए रवाना कर दिए हैं.
ये चारों जहाज द्वीप में फंसे लोगों को हैवलॉक से सुरक्षित बाहर निकारकर पोर्ट ब्लेयर तक छोड़ेंगे. नेवी के जहाज हैवलॉक द्वीप तक तो पहुंच गए हैं, लेकिन भारी बारिश और तेज हवा चलने की वजह से बचाव कार्य में काफी मुश्किल आ रही है. यही वजह है कि अभी तक जहाज पोर्ट ब्लेयर तक नहीं पहुंच सके हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि यह भारी बारिश और तेज हवा अगले 48 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. वहीं मछुआरों को भी आगाह कर दिया गया है कि वह मछली पकड़ने के लिए अगले 48 घंटों तक समुद्र के किनारे न जाएं.