नई दिल्ली : सर्दियां आने के साथ ही दिल्ली ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. कई जगह तो कोहरा इतना ज्यादा हो गया है कि विजिबिलिटी भी जीरो हो गई है.
कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ा है. घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं काफी धीमी हो गई हैं. करीब 81 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं दिल्ली से चलने वाली 16 ट्रेनों का समय भी बदलना पड़ा है. इतना ही नहीं 3 ट्रेनें कैंसिल भी करनी पड़ गई हैं.
वहीं कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ा है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो जाने की वजह से कई फ्लाइट्स भी लेट हो गई हैं. करीब 8 इंटरनेशनल फ्लाइट्स लेट हुई हैं. मौसम विभाग ने सुबह 4:00 बजे 7:00 बजे के बीच विजिबिलिटी 50 मीटर ले भी नीचे रिकॉर्ड की.
अगले तीन-चार दिनों तक रहेगा कोहरा
कहा जा रहा है कि दिल्ली में घना कोहरा अगले तीन-चार दिनों तक रहेगा. कोहरा बढ़ने की वजह से ठंड ने भी पैर पसार लिए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक ट्रेन और हवाई यात्रा कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी होने की वजह से प्रभावित होंगे.