Advertisement

नोटबंदी के बाद से सामने आया 2000 करोड़ का कालाधन

कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक आयकर विभाग ने 2000 करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा है. इसके साथ ही विभाग ने 130 करोड़ नगदी और ज्वेलरी जब्त कर ली है.

Advertisement
  • December 7, 2016 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक आयकर विभाग ने 2000 करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा है. इसके साथ ही विभाग ने 130 करोड़ नगदी और ज्वेलरी जब्त कर ली है. 
 
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के बाद से पैसे जमा कराने के मामलों पर पड़ताल को तेज कर दिया है. विभाग ने 400 से ज्यादा मामलों की जांच करने के बाद 30 से भी ज्यादा केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के पास भेज दिए हैं. 
 
आयकर विभाग ने कहा है कि 8 नवंबर के बाद से जब से नोटबंदी का फैसला लागू हुआ है तब से 400 मामलों की जांच में तेजी ला दी गई है. सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग इन मामलों में हुई गड़बड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.
 
आयकर विभाग का कहना है कि कुछ मामलों में ऐसे मामले सामने आए हैं जो आयकर कानून के अधिकारों के अंतर्गत नहीं आते हैं, इसलिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कुछ ऐसे मामले सीबीआई और ईडी को सौंपने का फैसला किया है.
 
आयकर विभाग (आईटी डिपार्टमेंट) ने बताया है कि बैंगलुरू यूनिट ने करीब 18 ऐसे मामले ईडी के पास भेजे हैं जिनमें आयकर विभाग ने नए करेंसी नोट के रूप में अघोषित आय बरामद की थी. वहीं मुंबई यूनिट ने भी एक ऐसा मामला जिसमें 80 लाख रुपये नए करेंसी नोट के रूप में मिले थे उसे ईडी के पास भेज दिया है. वहीं लुधियाना यूनिट ने दो ऐसे मामले ईडी के पास भेज दिए हैं.
 

Tags

Advertisement