कालेधन को सफेद करने के आरोप में Axis Bank ने 19 अधिकारियों को किया सस्पेंड

एक्सिस बैंक ने नोटबंदी के बाद गैरकानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल अपने 19 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, इनमें छह कश्मीरी गेट शाखा के अधिकारी हैं. बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेश दहिया ने बताया कि नोटबंदी के बाद से बैंक अपनी प्रक्रियाओं को कानून के अनुसार मजबूत करने के लिए लागातार काम कर रहा है.

Advertisement
कालेधन को सफेद करने के आरोप में Axis Bank ने 19 अधिकारियों को किया सस्पेंड

Admin

  • December 7, 2016 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई‍ दिल्‍ली: एक्सिस बैंक ने नोटबंदी के बाद गैरकानूनी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल अपने 19 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, इनमें छह कश्मीरी गेट शाखा के अधिकारी हैं. बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेश दहिया ने बताया कि नोटबंदी के बाद से बैंक अपनी प्रक्रियाओं को कानून के अनुसार मजबूत करने के लिए लागातार काम कर रहा है.
 
 
राजेश दहिया ने बताया की बैंक तकरिबन 125 वरिष्ठ स्तर के अधिकारी देशभर में गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने एक्सिस बैंक के दो मैनेजरों को 40 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद करने का आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. यह दोनों मैनेजर कालेधन को सफेद करके सोने की सिल्ली के रुप में कमिशन लेते थे. 
 
ईडी ने जानकारी दी है कि अभी भी इस मामले में छापेमारी चल रही है और कुछ और लोगों की तलाश किया जा रहा है. मैनेजरों के नाम विनीत गुप्ता और शशांक सिन्हा हैं. बता दें कि पिछले महीने आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था. इसके तहत घोषणा की गई थी कि आठ नवंबर के बाद 500 और 1000 के पुराने नोट अब नहीं चलेंगे. इसके बाद से काला धन को सफेद करने की इस तरह की खबरें पूरे देश से आ रही हैं.

Tags

Advertisement