पटना: बिहार की राजधानी पटना से असम के राजधानी गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच बुधवार रात पश्चिम बंगाल-असम बॉर्डर के पास पटरी से उतर गए. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए और जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है. एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी.
यह हादसा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले से 32 किमी दूर शमुकतला रोड स्टेशन के पास करीब 9:15 बजे हुआ. कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन, एसएलआर और एक जनरल कोच पटरी से उतर गए. एसलआर और जनरल कोच एक-दूसरे के अंदर घुसकर बुरी तरह से ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई.
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अधिकारी ने जानकारी दी है कि दुर्घटना राहत ट्रेन और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है. जल्द से जल्द घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दो सप्ताह पहले ही इंदौर पटना एक्सप्रेस के 14 कोच भी कानपुर में पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 150 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.