Advertisement

अब जारी होंगे 100 के नए नोट, पुराने नोट भी मान्य होंगे

RBI जल्दी ही 100 रुपए के नए नोट जारी करेगा. नए नोटों के नंबरिंग पैनल में इनसेट लेटर नहीं होंगे और बड़े पहचान निशान वाले होंगे. 100 रुपए के नए नोटों पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

Advertisement
  • December 6, 2016 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: RBI जल्दी ही 100 रुपए के नए नोट जारी करेगा. नए नोटों के नंबरिंग पैनल में इनसेट लेटर नहीं होंगे और बड़े पहचान निशान वाले होंगे. 100 रुपए के नए नोटों पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. 
 
हालांकि 100 रुपए के पुराने नोट भी जारी रहेंगे. कुछ दिन पहले ही 20 और 50 के नए नोट जारी करने का ऐलान किया गया था. 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500-1000 के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी जिसके बाद 500-2000 के नए नोट सर्कुलेशन में आए. फिर भी लोगों को पैसे की किल्लत का सामना कर पड़ रहा है. कैश की इसी परेशानी को दूर करने के लिए RBI ने 100, 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है. 
 
इसके तहत जल्दी ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 में 20 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे.  20 रुपए के नोट में दोनों नंबर पैनल पर L लेटर रहेगा. इन नोटों में RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. वहीं 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं होगा. सभी नए नोटों पर प्रिटिंग ईयर 2016 प्रिंट होगा. 
 
नोटबंदी के फैसले के बाद से लोगों को हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा नोट को सर्कुलेशन में लाने का प्लान है. इसी के तहत् अब 100, 50 और 20 के नोट भी RBI जारी करेगी.
 

Tags

Advertisement