नई दिल्ली : जस्टिस जगदीश सिंह खेहर भारत के अगले और देश के 44 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. CJI टीएस ठाकुर ने जस्टिस जेएस खेहर को अगला चीफ जस्टिस बनाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. जस्टिस खेहर 4 जनवरी को देश के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे.
जस्टिस खेहर देश के 44वें और पहले सिख मुख्य न्यायाधीश होंगे, जोकि जस्टिस टीएस ठाकुर के रिटायरमेंट के बाद मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. जस्टिस खेहर 27 अगस्त तक CJI के पद पर रहेंगे.
बता दें कि जस्टिस खेहर साल 2011 में सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज नियुक्त हुए थे. उससे पहले जस्टिस खेहर कर्नाटक और उत्तराखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं.