नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 में होने वाले हैं, लेकिन बीजेपी चाहती है कि ये चुनाव जनवरी-फरवरी में हो. ताकि नोटबंदी का फायदा उठाया जा सके. पार्टी का मानना है कि इस समय पर चुनाव होने से उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के चलते बने माहौल को भुनाने में मदद मिलेगी.
वहीं दूसरी ओर यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने चुनाव आयोग को बता दिया है कि परीक्षाएं 18 फरवरी से 22 मार्च के बीच होंगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राज्य यूनिट ने राष्ट्रीय नेतृत्व को बता दिया है कि जनवरी-फरवरी के बीच चुनाव होने पर सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.
बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें यूपी विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को पूरा होगा. मणिपुर, गोवा और पंजाब का कार्यकाल 18 मार्च को और उत्तराखंड का 26 मार्च को पूरा होगा.