Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • समाजवादी पार्टी पर मायावती का हमला, कहा- वास्तव में बबुआ हैं सीएम अखिलेश

समाजवादी पार्टी पर मायावती का हमला, कहा- वास्तव में बबुआ हैं सीएम अखिलेश

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश यादव तो वास्तव में बबुआ हैं.

Advertisement
  • December 6, 2016 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर लखनऊ में आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश यादव तो वास्तव में बबुआ हैं.
 
मायावती ने कहा, ‘वास्तव में अखिलेश यादव अभी बबुआ ही हैं, क्योंकि वह कई बार यह बोल चुके हैं कि बसपा का हाथी जहां खड़ा था, वहीं खड़ा है और जहां बैठा था वहीं बैठा है. इससे तो यही साबित होता है कि अखिलेश यादव अभी भी बबुआ ही हैं.’ उन्होंने कहा कि अखिलेश को सपनों में भी हाथी आकर डराता है.
 
‘सपा करती है गरीबों का पैसा बर्बाद’
मायावती यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि बीएसपी सरकार ने अम्बेडकर जी के जो स्मारक लगवाए हैं उसे देखने के लिए कई लोग आते हैं, लेकिन सपा सरकार हर साल सैफई महोत्सव में गरीबों का पैसा बहा देती है उससे कोई आय भी नहीं होती है.
 
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए मायावती ने रैली में कहा कि बीजेपी और आरएसएस हिंदुत्व थोपना चाहते हैं. मायावती ने कहा, ‘डॉ. अम्बेडकर ने संविधान का प्रारूप धार्मिक समानता के आधार पर तैयार किया था, लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने इसे स्वीकार नहीं किया. वे लोगों पर हिंदुत्व थोपना चाहते हैं.’ 
 
बता दें कि आज 6 दिसंबर है. आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि है. उन्हें, ‘भारतीय संविधान का जनक’ कहा जाता है. भारत देश के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, कानून कई क्षेत्रों में उनके अतुलनीय योगदान रहे है इसलिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को आधुनिक भारत के निर्माता भी कहां जाता है.

Tags

Advertisement