Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयललिता को श्रद्धांजलि देते वक्त नम हुईं पीएम मोदी की आंखें

जयललिता को श्रद्धांजलि देते वक्त नम हुईं पीएम मोदी की आंखें

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार की रात 11:30 बजे निधन हो गया है, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है. यहां सभी लोग जयललिता को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहीं जयललिता को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
  • December 6, 2016 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार की रात 11:30 बजे निधन हो गया है, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है. यहां सभी लोग जयललिता को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहीं जयललिता को श्रद्धांजलि दी.
 
जयललिता के अंतिम दर्शन करते वक्त पीएम मोदी भावुक हो गए थे. श्रद्धांजलि देते वक्त उनकी आंखें नम हो गईं थीं. पीएम मोदी आज सुबह ही चेन्नई पहुंचने के लिए दिल्ली रवाना हो गए थे.
 
वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली से चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि आज सुबह भी एक बार राष्ट्रपति चेन्नई के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बीच में विमान में तकनीकी दिक्कत की वजह से उन्हें आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था, जिसके बाद अब वह दोबारा रवाना हो गए हैं.
 
रजनीकांत ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपने परिवार के साथ राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी. रजनीकांत की भी आंखें अम्मा के आखिरी दर्शन करते वक्त नम हो गईं थीं. 
 
बता दें कि अम्मा को रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो दिन के इलाज के बाद उन्होंने सोमवार की रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली. जयललिता के निधन के बाद उनके विश्वासपात्र पन्नीरसेल्वम ने सीएम पद की शपथ ले ली है.

Tags

Advertisement