Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद की कार्यवाही आज के लिए स्थगित

जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद की कार्यवाही आज के लिए स्थगित

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पूरे देश में शोक पसरा हुआ है. आज संसद के दोनों सदनों में भी जयललिता के निधन के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

Advertisement
  • December 6, 2016 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद पूरे देश में शोक पसरा हुआ है. आज संसद के दोनों सदनों में भी जयललिता के निधन के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
 
लोकसभा और राज्यसभा में जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया गया है. 
 
आज संसद की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन में जयललिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जयललिता का निधन कल सोमवार यानी 5 दिसंबर के दिन रात 11:30 बजे हो गया था.
 
वहीं राज्यसभा में भी सभापति हामिद अंसारी ने भी शोक संदेश पढ़ा और फिर सदन में श्रद्धांजलि दी गई. सदन में दो मिनट का मौन भी रखा गया. 
 
 
बता दें कि जयललिता का सोमवार की रात 11:30 बजे निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभी फिलहाल जयललिता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है. उनका आज शाम 4:30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.   
 
पन्नीरसेल्वम ने ली CM पद की शपथ
जयललिता के निधन के बाद रात डेढ़ बजे के करीब पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पन्नीरसेल्वम के साथ कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जयललिता के मुख्यमंत्री रहते फाइनेंस मिनिस्टर रहे पन्नीरसेल्वम की जेब में मुख्यमंत्री की शपथ के समय जयललिता की तस्वीर मौजूद थी.

Tags

Advertisement