Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • साल 2016 में इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा

साल 2016 में इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा

साल 2016 में कई मशहूर हस्तियां इस दुनिया से रुख्सत हो गई. इस साल हमारे देश की कई हस्तियां ये दुनिया छोड़कर चली गई, साल के आखिरी में हम आपको बता रहे हैं उन हस्तियों के नाम जिनका इस साल निधन हुआ. जिन्होंने 2016 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Advertisement
  • December 6, 2016 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: साल 2016 में  कई मशहूर हस्तियां इस दुनिया से रुख्सत हो गई. इस साल हमारे देश की कई हस्तियां ये दुनिया छोड़कर चली गई, साल के आखिरी में हम आपको बता रहे हैं उन हस्तियों के नाम जिनका इस साल निधन हुआ. जिन्होंने 2016 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
 
हम आपको ऐसी ही कई हस्तियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 2016 मे अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली तो वो चाहे दिल का दौरा पड़ने से मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो या आत्महत्या कर खुद दुनिया से जुदा करने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी…
 
जयललिता जयराम-
 
Image result for jayalalitha
 
जयललिता कई दिनों से बीमार चल रहीं थी जिसके बाद से विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी. हर संभव कोशिश के बावजूद डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए. 5 दिसंबर 2016 की रात 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
 
राम नरेश यादव-
 
 
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल कांग्रेस नेता राम नरेश यादव का लंबी बीमारी के बाद 22 नवम्बर 2016 को लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वे 89 साल के थे. वर्ष 1977 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उसके बाद उन्हें वर्ष 2011 के सितंबर महीने में केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार ने मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.  
 
मुफ्ती मोहम्‍मद सईद
 
Image result for mufti mohammad sayeed photo
 
जम्मू कश्मीर में के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्‍मद सईद का निधन 79 वर्ष की उम्र में 7 जनवरी  2016 में हुआ और उनके निधन के बाद उनकी बेटी ने मुख्‍यमंत्री के रूप में कुर्सी संभाली है.स्वतंत्र भारत के पहले मुस्लिम गृहमंत्री थे मुफ्ती मोहम्मद सईद थे.
 
निदा फाजली-
 
Image result for nida fazli
 
उर्दू के मशहूर शायर निदा फाजली का 78 साल की उम्र में हार्ट-अटैक से निधन हो गया था. 12 अक्टूबर 1938 को दिल्ली में जन्में फाजली का पूरा नाम मुक्तदा हसन निजा फाजली था. उन्होंने मुंबई में 8 फरवरी 2016 को दिन के 11:30 बजे आखिरी सांस ली थी.
 
प्रत्युषा बनर्जी-
 
Image result for pratyusha banerjee
 
‘बालिका वधू’ की मुख्य अदाकारा प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को अपने मुंबई स्तिथ फ्लैट में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचाया था. इसके बाद राहुल वहां से चले गए. प्रत्यूषा के फैमिली मेंबर्स और दोस्त इसे मर्डर मान रहे हैं और राहुल को इसका दोषी बता रहे हैं. पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.
 
के सुभाष
 
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की कहानी लिखने वाले तमिल राइटर-डायरेक्टर के. सुभाष का निधन November 23, 2016 को एसआरएम अस्पताल में हुआ था. खबरों के मुताबिक उनकी किडनी में समस्या थी और वह पिछले कुछ सालों से डायलिसिस पर थे.
 

Tags

Advertisement