चेन्नई: बीती रात 11.30 बजे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो गया. इससे पहले इसी साल मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए हुआ था.
हम आज यहां उन मुख्यमंत्रियों के बारे में आपको बताएंगे जिनकी मृत्यु पद पर रहते हुए ही हुई.
1. इसमें सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का ही आ जाता है. जिनका निधन इसी साल हुआ था और उनकी बेटी ने मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी संभाली है.
2. कांग्रेसी नेता बेअंत सिंह की भी मौत भी मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए हुई थी. बेअंत सिंह की मौत आत्मघाती बम धमाके से हुई थी. यह धमाका सचिवालय परिसर में हुआ था. जिसमें 17 अन्य लोगों की भी मौत हो गयी थी.
3. आंध्र प्रदेश के नेता राजशेखर रेड्डी की भी मौत पद पर रहते हुए एक हवाई दुर्घटना में हो गई थी. उन्हें वाईएसआर के नाम से भी जाना जाता था. इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवाल बाकि के 5 लोग भी मौत का शिकार हो गए थे.
4. इसके अलावा 2011 में एक और हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में भी हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग मारे गए थे.