Advertisement

तमिलनाडु समेत इन राज्यों ने की राजकीय शोक की घोषणा

तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद राज्य में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. राजकीय शोक घोषित करने वाले राज्यों में तमिलनाडु ही एक मात्र राज्य नहीं है.

Advertisement
  • December 6, 2016 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद राज्य में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. राजकीय शोक घोषित करने वाले राज्यों में तमिलनाडु ही एक मात्र राज्य नहीं है. 
 
जयललिता के निधन पर उत्तराखंड, कर्नाटक और बिहार में भी एक दिन का शोक घोषित किया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी एक दिन के शोक की घोषणा कर दी है.
 
इस बारे में मुख्य सचिव पी राम मोहन राव ने एक अधिसूचना में कहा कि इस दौरान सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और ना ही कोई आधिकारिक मनोरंजन होगा. इस अधिसूचना में बताया गया है  कि ‘तमिलनाडु सरकार बड़े दुख के साथ तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सेल्वी जयललिता के सोमवार, 5 दिसंबर 2015 को रात साढ़े 11 बजे निधन होने की घोषणा करती है.’
 
 
6 दिसम्बर से सात दिनों तक राजकीय शोक रहेगा. इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों के लिए भी अगले तीन दिन की छुट्टी की घोषणा की है. 
 
बता दें सोमवार रात 11.30 बजे जे. जयललिता का निधन हो गया. 75 दिन बीमारी से संघर्ष करने के बाद बीती रात अम्मा इस दुनिया में नहीं रहीं. रविवार को कार्डिएक अरेस्ट के चलते उन्हें अपोलो हाॅस्पिटल में एडिमट कराया गया था.
 
 
उन्हें फेफड़ों के इंफेक्शन की भी शिकायत थी. जिसका इलाज पिछले 75 दिनों से चल रहा था. इसके बाद रात डेढ़ बजे के करीब पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ थी. पन्नीरसेल्वम के साथ कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जयललिता के मुख्यमंत्री रहते फाइनेंस मिनिस्टर रहे पन्नीरसेल्वम की जेब में मुख्यमंत्री की शपथ के समय जयललिता की तस्वीर मौजूद थी.
 
 

Tags

Advertisement