चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. अपोलो अस्पताल ने खबर की पुष्टि की. सोमवार रात 11.30 बजे जयललिता ने आखिरी सांस ली.
जयललिता का आज शाम 4:30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अभी फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है. उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पोएस गार्डन लाया गया है. उनकी मौत की वजह से तमिलनाडु में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है.
रविवार को पड़ा था दिल का दौरा
जयललिता को रविवार के दिन दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सीसीयू रखा गया था. जयललिता को भर्ती कराने के बाद से ही अस्पताल के बाहर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था. बता दें कि रविवार के दिन ही जयललिता को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. वह अपने घर पहुंच गई थीं, लेकिन कुछ ही समय बाद उनको दिल का दौरा पड़ गया था.
अपोलो अस्पताल ने एक प्रेस नोट जारी कर जयललिता को आज शाम को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी थी. उनके इलाज के लिए एम्स के डॉक्टर्स भी चेन्नई के अपोलो पहुंचे थे.
CRPF को तैयार रहने के लिए कहा गया था
जयललिता के समर्थक उनके अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद से ही बाहर परेशान खड़े थे0 और बदहवास होकर रो रहे थे. अपोलो के बाहर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के 200 जवान तैनात किए गया था. तमिलनाडु में हालात गंभीर होते देख CRPF को तैयार रहने के लिए कह दिया गया था, और साथ ही तमिलनाडु के लिए कर्नाटक बस सेवा रोक दी गई थी.
हॉस्पिटल ने हेल्थ बुलेटिन की थी जारी
अपोलो हॉस्पिटल ने सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी कर जयललिता की स्थिति की जानकारी दी थी. बुलेटिन में कहा गया था कि मुख्यमंत्री जयललिता की हालत अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है, एक्सपर्ट की टीम जयललिता की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम और ईसीएमओ पर रखा गया है.
कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई थी
राज्य की इस स्थिति में संभालने के लिए तमिलनाडु कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई थी और एआईएडीएम के सांसदों को चेन्नई में रुकने को कहा गया था.
पन्नीरसेल्वम ने ली CM पद की शपथ
जयललिता के निधन के बाद रात डेढ़ बजे के करीब पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पन्नीरसेल्वम के साथ कुल 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. जयललिता के मुख्यमंत्री रहते फाइनेंस मिनिस्टर रहे पन्नीरसेल्वम की जेब में मुख्यमंत्री की शपथ के समय जयललिता की तस्वीर मौजूद थी.
पीएम समेत बड़े नेता जाएंगे चेन्नई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जयललिता के निधन पर शोक जताया है. अपने ट्वीट में पीएम ने कहा कि ‘सेल्वी जयललिता के निधन से गहरा धक्का लगा है. उनके निधन से भारत की राजनीति में शून्य पैदा हो गया है. लोगों से उनका जुड़ाव, गरीबों और हाशिए पर मौजूद लोगों के कल्याण को लेकर उनकी चिंता हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगी.’ पीएम मोदी के साथ-साथ अन्य बड़े नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचेंगे. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जयललिता को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचेंगे.
दो महीने पहले भी रहीं थी ICU में
इससे पहले जयललिता को 22 सितंबर को बीमार हालत में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो लगभग दो महीने आईसीयू में रही थीं.