नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद बैंकों में कैश की किल्लत पूरा देश झेल रहा है. अभी तक नए नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में नहीं आए हैं. बैंकों और एटीएम के बाहर कैश के लिए लोगों की लाइन देखी जा सकती है.
सरकार कैश के लिए कतार में खड़े लोगों को समझा रही है कि कैशलेस हो जाएं. सरकार कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने पर जोर दे रही हैं. वहीं, अब सरकार की ही एक एजेंसी ने डरावनी चेतावनी जारी कर दी है. सीईआरटी का कहना है कि फोन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ई-वॉलेट पर साइबर चोरों की नज़र है.
इसलिए अब सवाल उठते हैं कि क्या बैंक खाते में ऑनलाइन सेंधमारी का खतरा बढ़ गया है? कैशलेस लेन-देन को साइबर चोरों से कौन और कैसे बचाएगा, आज इसी मुद्दे पर हुई बड़ी बहस.
वीडियो में देखें पूरा शो