नई दिल्ली: 9 नवंबर से नोटबंदी लागू होने के बाद से ही आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि लोगों के अकाउंट में तो पैसे हैं पर उसे वो निकाल नहीं पा रहे.
नोटबंदी का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये है कि अब किचन में एक बार महंगाई बम फूट पड़ा है. दाल की कीमतें तो पहले ही आसमान छू रही थी अब रोटी भी महंगी हो गई है.
नोटबंदी की आड़ में आटा गीला और तेल में आग लग गई है. घर-घर की यही कहानी है- कैश गुल और महंगाई फुल.
लोग कैसे हो रहे परेशान इसकी पड़ताल की इंडिया न्यूज़ ने. शहर-शहर में इनके दामों और लोगों को हो रही परेशानी का पूरा ब्यौरा आपको दिखाएंगे.
वीडियो में देखें पूरा शो-