बांद्रा का सैयद परिवार लापता, IDS में घोषित की थी 2 लाख करोड़ की संपत्ति

स्वैच्छिक आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत दो लाख करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति घोषित करके चर्चा में आया मुंबई का सैयद परिवार लापता हो गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में चार लोगों के इस परिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके का रहने वाला बताया गया था.

Advertisement
बांद्रा का सैयद परिवार लापता, IDS में घोषित की थी 2 लाख करोड़ की संपत्ति

Admin

  • December 5, 2016 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : स्वैच्छिक आय घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत दो लाख करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति घोषित करके चर्चा में आया मुंबई का सैयद परिवार लापता हो गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में चार लोगों के इस परिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके का रहने वाला बताया गया था.
 
जब कुछ पत्रकार दिए गए पते पर पहुंचे तो उन्हें वहां ऐसा कोई परिवार नहीं मिला. इस परिवार ने बांद्रा स्थित जिस मकान का पता दिया है, वहां पर पिछले सात साल से कोई नहीं रह रहा है और घर बिल्‍कुल सुनसान पड़ा है.
 
दो लाख करोड़ कि संपत्ति का खुलासे करने वाले अब्दुल रज्जाक ने जिस घर का पता दिया है, वहां के सेक्रेटरी का कहना है कि पिछले कई सालों से फ्लैट खाली पड़ा है. किसी किडवानी नाम के शख्स ने यह खरीदा था और एक कंपनी खोली थी. सेक्रेटरी ने बताया कि 15 दिन पहले आईटी के असिस्टेंट कमिश्नर यहां आए थे और उन्हें सारी जानकारी दे दी गई थी. उन्होंने बताया कि अब्दुल रज्जाक नाम का कोई भी शख्स वहां नहीं रहता है.
 
वित्त मंत्रालय के अनुसार इस परिवार ने आईडीएस के तहत दो लाख करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की जानकारी आयकर विभाग को दी लेकिन जांच में इस परिवार को संदिग्ध पाया गया और उनकी संपत्ति के स्रोत की जांच की जा रही है.
 

Tags

Advertisement