नई दिल्ली : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए कई बार तुरुप का इक्का साबित हुए ऑफ स्पिनर मोईन अली इस बार के भारत दौरे पर बेहद साधारण गेंदबाज साबित हुए हैं. भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर इनकी बड़ी वाहवाही हो रही थी. इंग्लिश मीडिया ने इनको मोहम्मद अली कहकर पुकारना शुरू कर दिया था. लेकिन इस सीरीज़ में मोईन एक बेहद ही मामूली गेंदबाज़ बनकर रह गए हैं.
मोईन अली के फेल होने के कारण भारतीय बल्लेबाजी मौजूदा सीरीज में जलवा बिखेर रही है. खासकर कप्तान विराट ने अब तक सीरीज़ में खेली 6 पारियों में स्पिनर के खिलाफ खेली 233 गेंदों पर कुल 392 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 18 चौके भी लगाए. इस दौरान विराट सिर्फ 2 बार स्पिनर्स का शिकार बने. 2 में से एक बार तो वो हिट विकेट हुए हैं.
बता दें कि साल 2006 के भारत दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद मुंबई में ही बराबरी की थी. फ्लिन्टॉफ की कप्तानी में इस दौरे पर नागपुर में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था. जबकि मोहाली में खेले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार हुई थी. लेकिन फिर मुंबई टेस्ट में 212 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसने सीरीज में बराबरी कर ली.
6 साल बाद 2012 में कप्तान कुक की 176 रन की मैराथन पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर अहमदाबाद में खेला पहला टेस्ट हार गई. लेकिन फिर मुंबई में खेले दूसरे टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर उसने ना सिर्फ कमबैक किया. बल्कि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीत ली.
वीडियो में देखें पूरा शो