नवादा : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नोटबंदी के बाद जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी की वकालात की है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र नवादा में एक कार्यक्रम में कहा कि देश के विकास की रफ्तार और सामाजिक स्थिरता के लिए देश में नसबंदी और जनसंख्या स्थिरता कानून की सख्त जरूरत है. देश में इस समय जनसंख्या विस्फोट जैसी स्थिति है और अब इसे जल्द कंट्रोल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी लागू होने के बाद अब नसबंदी को लेकर कानून बनना चाहिए.
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया की 17 फीसदी आबादी अकेले भारत में है और हर साल आस्ट्रेलिया की आबादी के बराबर यहां जनसंख्या वृद्धि होता है, जबकि पूरी दुनिया का केवल 2.5 फीसदी जमीन ही भारत के पास है. भारत के पास जल संसाधन भी केवल 4.2 फीसदी है. ऐसी स्थिति में जनसंख्या वृद्धि हमारे विकास की रफ्तार में एक बड़ा रोड़ा है. हमें इस समस्या से निपटने के लिए पॉपुलेशन कंट्रोल एक्ट की जरूरत है.
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2016 में गिरिराज सिंह ने अपने इस बयान के विपरीत राय देते हुए कहा था कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा कर अपनी जनसंख्या बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा था कि हमारे देश हिंदुओं को जनसंख्या बढ़ाने की जरूरत है. उन्हें अपनी जनसंख्या के मसले को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि देश के आठ राज्यों में हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है.