Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, प्राइवेट नौकरी वालों को होगा फायदा

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, प्राइवेट नौकरी वालों को होगा फायदा

मोदी सरकार के आने के बाद से देश में कई योजनाएं शुरू की गईं हैं, ताकि देश आने वाले दिनों में स्वस्थ्य और समृद्धि की ओर बढ़े. इन्हीं योजनाओं के तहत सरकार ने एक ओर कोशिश करते हुए असंगठित क्षेत्र यानि प्राइवेट नौकरी करने वाले अधिक-से-अधिक कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने के इरादे से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने मासिक वेतन सीमा बढ़ाकर 21,000 रुपए कर दी गई है.

Advertisement
  • December 5, 2016 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद. मोदी सरकार के आने के बाद से देश में कई योजनाएं शुरू की गईं हैं, ताकि देश आने वाले दिनों में स्वस्थ्य और समृद्धि की ओर बढ़े. इन्हीं योजनाओं के तहत सरकार ने एक ओर कोशिश करते हुए असंगठित क्षेत्र यानि प्राइवेट नौकरी करने वाले अधिक-से-अधिक कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने के इरादे से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने मासिक वेतन सीमा बढ़ाकर 21,000 रुपए कर दी गई है.
 
इस मामले पर बोलते हुए केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार ने इससे पहले 2010 में ईएसआईसी योजना के तहत वेतन सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपए किया था, लेकिन अब 15,000 रुपए से बढ़ाकर सरकार ने इसे 21,000 रुपए कर दिया है.
 
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के लाभ के लिए स्वास्थ्य बीमा को भी मजबूत कर रही है. उनका मानना है कि वेतन सीमा बढ़ाए जाने से करीब 35 लाख नए कर्मचारी ईएसआईसी से जुड़ेंगे. बता दें कि फिलहाल 2.14 करोड़ लोग इस योजना से जुड़े यानि पंजीकृत हैं. इतना ही नहीं इस संदर्भ में छह अक्टूबर 2016 को अधिसूचना जारी की गई थी.

Tags

Advertisement