Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नगरोटा हमले में बड़ा खुलासा, 10 फीट उंची दीवार में लगे तारों को काटकर आए थे आतंकी

नगरोटा हमले में बड़ा खुलासा, 10 फीट उंची दीवार में लगे तारों को काटकर आए थे आतंकी

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अधिकारियों समेत सेना के सात बहादुर जवानों ने शहीद हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी सांबा के रामगढ़ सेक्टर में मिली टनल से आए थे.

Advertisement
  • December 5, 2016 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नगरोटा: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अधिकारियों समेत सेना के सात बहादुर जवानों ने शहीद हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी सांबा के रामगढ़ सेक्टर में मिली टनल से आए थे. इस टनल का रास्ता पाकिस्तान की तरफ खुलता है.
 
 
आतंकियों के पास मिले 3 AK 47
यहां तीन आतंकी भी ढ़ेर हुए हैं. मारे गए आतंकियों के पास से 3 AK 47, 20 AK मैगजीन, 16 पिस्टल, 31 ग्रेनड, लांचर, खाने पीने के सामान, पाकिस्तान के बिस्किट, कोल्ड्रिंक, दवाइयां, वायरलेस सेट और अन्य सामान बरामद बरामद किए हैं. साथ ही आतंकियों के पास से आतंकी अफजल गुरू के नाम का पर्चा मिला है. इस पर्चे में अफजल के बदले का जिक्र किया गया है.
 
 
इस तरह घुसे थे आतंकी
आतंकी आर्मी कैम्प के पीछे की दीवार की तार काटके अंदर घूसें थे, तार काटने के लिए आतंकियों के पास कटर और रस्सी भी मौजूद थी. आर्मी कैम्प की दीवार 10 फीट की थी और उसके ऊपर तारबंदी भी थी. आतंकियों ने 10 फीट की दीवार पर चढ़कर तार काटे, इस बीच दीवार का प्लास्टर भी उतर गया, वाह पर पैर के निशान भी हैं. तार कटने के बाद तीनो आतंकी रस्सी लोहे की रॉड पर बांधकर नीचे उतरें और आवाज़ ना हो इसीलिए आराम से एक एक करके नीचे उतरे और फिर मेस में जाकर गोलाबारी की. इस दीवार के पास संत्री नहीं था.
 
 
ये जवान हुए शहीद
नगरोटा हमले में शहीद होने वाले जवानों में ग्रेनेडियर राघवेंद्र सिंह (राजस्थान), राइफलमैन असीम राय, पीओ खोटांग (नेपाल), हवलदार सुखराज सिंह (पंजाब), लांस नायक कदम संभाजी यशवंतराव, जनकपुरी (महाराष्ट्र), मेजर गोस्वामी कुणाल मन्नदिर, पंढरपुर (महाराष्ट्र) और मेजर अक्षय गिरिश कुमार, कोरमांगला (बैंगलुरु) शामिल हैं.

Tags

Advertisement