नई दिल्ली. देश में पिछले कुछ दिनों से गहरा कोहरा छाया हुआ है. जिसमें उत्तर भारत सबसे ज्यादा प्रभावित बताया जा रहा है. कोहरे के मार की वहज से लोगों को बेदह परेशानियां झेलनी पड़ रहीं हैं. इसके अलावा कोहरे के कारण ट्रेनों की टाइमिंग भी बिगड़ गई है.
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों रद्द तो कई ट्रेनें 10 से 16 घंटे की देरी से चल रहीं हैं. वहीं रविवार की बात करें तो कल आधे दर्जन से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट चली हैं. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा है. वहीं लंबी दूरी के ट्रेनों अनिश्चितकालीन देरी में चल रही हैं.
ये ट्रेनें हुईं लेट
खबरों की मानें तो कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा नई दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रहीं हैं. देरी से चल रही ट्रेनों में जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, राजधानी एक्सप्रेस, गोंडवाना, सारनाथ, बरौनी एक्सप्रेस, गोरखपुर-दुर्ग, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, हटिया-कुर्ला जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं.
जिसमें से जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि अमरकंटक एक्सप्रेस 3 घंटे की लेट पहुंची. रविवार को समता एक्सप्रेस 12808 करीब 5 घंटे लेट रही. वहीं राजधानी एक्सप्रेस भी 6 घंटे की देरी से पहुंची. इसके अलावा पहर तक 17 घंटे लेट चलने वाली गोड़वाना एक्सप्रेस देर शाम को अनिश्चित समय के लिए लेट हो गई.