पढ़िए कैसे जयललिता बनी तमिलनाडु की अम्मा ?

जयललिता जयराम ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव और तमिलनाडु राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 22 सितंबर से बीमार जयललिता चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थीं. रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा. समर्थकों की भीड़ अपोलो अस्पताल के आगे जुटी हुई है.

Advertisement
पढ़िए कैसे जयललिता बनी तमिलनाडु की अम्मा ?

Admin

  • December 5, 2016 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: जयललिता जयराम ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव और तमिलनाडु राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 22 सितंबर से बीमार जयललिता चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थीं. रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा. समर्थकों की भीड़ अपोलो अस्पताल के आगे जुटी हुई है.
 
जयललिता तमिलनाडु में बेहद लोकप्रिय हैं उन्हें सब अम्मा कहकर ही बुलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसे जयललिता तमिलनाडु की अम्मा बनी ? 
 
जयललिता पर किताब लिखने वाली वरिष्ठ पत्रकार वांसति ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जयललिता एक बहुत मजबूत नेता रही हैं. उनका पार्टी पर इतना मजबूत नियंत्रण है कि लोग उनके सामने कांपा करते हैं. वो अपने मंत्रियों से मिलना भी पसंद नहीं करती हैं.
 
जयललिता को लोगों में मुफ़्त चीजे बांटने की नीति ने भी उन्हें बहुत लोकप्रिय बनाया. मुफ़्त ग्राइंडर, मुफ़्त मिक्सी, बीस किलो चावल देने पर अर्थशास्त्रियों ने बहुत नाक भी सिकोड़ी, लेकिन इसने महिलाओं के जीवनस्तर को उठा दिया और लोगों के बीच उनकी जगह बनती चली गई. 
 
जयललिता भले ही तुनुकमिज़ाज हों, अस्थिर हों, अक्खड़ हों, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि वो बहुत मजबूत नेता रही हैं जिनको लोगों ने असीम प्यार दिया है.
 
जयललिता का करियर काफी अद्भुत रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये ब्राह्मण जाति से आती हैं और इनका जन्म कर्नाटक में हुआ है. उन्होंने जिस तरह से एआईडीएमके पार्टी पर अपना नियंत्रण जमाया,  जिसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.
 
हालांकि जयललिता के प्रशासन में बहुत कमियां रही हैं, लेकिन बहुत उपलब्धियां भी रहीं हैं, जिस तरह उन्होंने सुनामी के दौरान प्रशासन चलाया, लोग उसे आज भी याद करते हैं.
 
जयललिता ने अपने पूरे जीवन में तमिलनाडु के लोगों का बहुत सहयोग किया. लोगों की आर्थिक रूप से काफी मदद की. इसलिए वहां के लोग उन्हें अम्मा कहने लगे.
 

 

Tags

Advertisement